कोरोना से हुआ सरकार को फायदा, लोगो को डराया जा रहा है: उपेन्द्र कुशवाहा

1028
0
SHARE

कोरोना वायरस से पूरे दुनिया मे अलर्ट है लेकिन बिहार के नेता कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी पर भी राजनीत और फायदा – नुकसान की बात कर रहे है, हम बात कर रहे है एनडीए के पुराने सहयोगी और महागठबंधन ने नए सहयोगी उपेन्द्र कुशवाहा की, आज पटना में उपेन्द्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि बिहार सरकार को एक बड़ी विफलता छुपाने का अवसर मिल गया है कोरोना वायरस के नाम पर इनको मालूम है कि स्थिति अगर थोड़ी भी बिगड़ती है तो संभालना इनके लिए बहुत मुश्किल है इसलिए पहले से लोगो के बीच इस तरह की स्थिति पैदा करने का प्रयास कर रहे है कोरोना वायरस के नाम पर लोगो को ज्यादा डराया जा रहा हैं लेकिन इसमें एक बात है कि इससे बचने का उपाय सबलोगों को रखना चाहिए और सरकार के लिए फायदे की बात हो गई क्योंकि जो स्वास्थ्य की व्यवस्था इनकी है कभी कोई सरकारी अस्पताल में बीपी नापने की मशीन नही है डॉक्टर ही नही है फिर कोई खराब स्थिति आती है तो सरकार नही निपट पाएगी, लेकिन हम कामना करते है जनता के सामने ऐसी स्थिति ना हो.

वही उपेन्द्र कुशवाहा ने राजद द्वारा कांग्रेस को राज्यसभा के एक सीट नही दिए जाने पर भी राजद के पर्दाफास किया और कहा कि राजद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट देंगे महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा हुई थी, जो तय हुआ था उसे तमाम जो उससे कन्सर्न राजनीतिक दल थे उनको मनना चाहिए था और आगे मानना चाहिए।

LEAVE A REPLY