तेजस्वी ने कहा सिर्फ (MY) की पार्टी नही है राजद, A to Z की पार्टी है

1102
0
SHARE

आज राज्यसभा के लिए राजद की ओर से प्रेम चंद्र गुप्ता और एडी सिंह ने नामांकन किया तेजस्वी भी आज नामांकन कराने पहुँचे नामांकन के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि आज राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राज्यसभा के लिए नामांकन पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय प्रेम चंद्र गुप्ता जी और एडी सिंह ने किया है और हमलोग सब आस्वस्त है जो कंडीडेट है वो जीतकर राज्यसभा जाएंगे, दूसरी बात हमारी पहली ऐसी पार्टी है जो अपने संगठन में आरक्षण देने का काम किया है अतिपिछड़े से लेकर दलित समाज के लोगो को देने का काम किया और हम शुरू दिन से कहते रहे है कि हमारी जो पार्टी है A to Z की पार्टी है हमारी पार्टी हर जात और समाज के लोगो को लेकर चलने का काम करती है हमारी पार्टी नेे भूमिहार जाती को और वैश्य जाती को भी राज्यसभा भेजने का काम किया हैै पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलितों को भी भेजने का काम किया है और उसी तर्ज पर आने वाले विधानसभा में भी आरक्षण के तर्ज पर अतिपिछड़ों को दलितों को जो संख्या हमलोगों ने बनाया है उन्हें प्रतिनिधित्व का मौका देंने का काम करेंगे, हमारी अपेक्षा भी रहेगी कि हम एक कदम बढे है तो वो भी आगे कदम बढ़ाने का काम करेंगे,

वही कांग्रेस को एक सीट नही दिए जाने पर भी तेजस्वी ने बताया कि सोनिया जी की बात थी वो हमने लालू जी के पास बात रख दी, शीर्ष नेतृत्व के बीच की बात है हमलोगों ने कांग्रेस को बहुत मौका दिया है हर बार कांग्रेस को साथ लेकर चलने का काम किया है कोशिश है आगे भी हमलोग चलने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY