आज भी होगी परेशानी बैंक हड़ताल का दूसरा दिन

1015
0
SHARE

बिहार में आज दूसरे दिन भी बैंकों पर ताला लटका है । दो दिवसीय हड़ताल की वजह से लोगों को काफी परेशानी होगी । देशव्यापी हड़ताल का असर पटना में दिख रहा है । पटना में सिंडिकेट बैंक के कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर सड़कों पर उतरे । कर्मचारियों और अधिकारियों ने नारेबाजी की और धरना-प्रदर्शन दिया । SBOA के रिजनल सेक्रेटरी कुणाल गौतम ने कहा कि अपनी मांगों को मीडिया के सामने रखा । उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों को ठंडे बस्ते में डाल रखी है । इन कर्मचारियों की कई मांगे हैं । मुख्य मांगों में वेतन पुनरीक्षण के तहत कुल वेतन पर 20 फीसद बढ़ोतरी, पांच दिवसीय बैंकिंग कार्य, विशेष भत्ता का मूल वेतन में समाहरण, न्यू पेंशन योजना की समाप्ति, पेंशन में बढ़ोतरी, पारिवारिक पेंशन में सुधार, स्टाफ वेलफेयर फंड का निर्धारण ऑपरेटिंग लाभ, सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले लाभांश पर आयकर में छूट, कांट्रैक्ट कर्मियों के लिए समान कार्य के बदले समान वेतन शामिल है.

LEAVE A REPLY