पटना में सहारा इंडिया के एजेंट भीख मांगने को मजबूर.

1093
0
SHARE
पटना के बोरिंग रोड इलाके के सहारा इंडिया की बिल्डिंग  बाहर बिना कपडे की गले में टाई लगकर सड़क पर भीख मांग रहे  सहारा इंडिया के एजेंट है, ये लोग सहारा इंडिया से त्रस्त होकर सड़क पर बैठे और भीख मांगकर सहारा इंडिया के सुब्रतो राय सहारा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है, इनका आरोप है की सहारा इंडिया की वजह से ये लोग आज सड़क पर है क्योकि सहारा इंडिया ने इनके जामकर्ताओं के लाखो रूपये का भुगतान नहीं कर रहा है, और बिहार में ऐसे लाखो एजेंट है और कई एजेंट ने तो खुदखुशी भी कर लिया है.
वही आज पटना के सहारा इंडिया दफतर के बहार भिक्षाटन कर अपना विरोध दर्ज कर रहे है, इनकी माने तो ये लोग सहारा इंडिया से त्रस्त हो गए है हमलोग सहारा इंडिया कार्यकर्तागण है जामकर्ता जो है हमलोंगो के घर पर आकर हमलोगो की बेइजत्ती कर रही है क्योकि सहारा इंडिया पेमेंट नहीं कर रहा है, सहारा इंडिया कहता है एम्बार्गो लगा हुआ है, और एम्बार्गो सुप्रीम कोर्ट को धोखा देने की बात आ रही है, सेवी ने केस किया था की गलत तरीके से धनार्जन किया जा रहा है सहारा के द्वारा और सुप्रीम कोर्ट ने एक्शन लिया और पैसा जमा करने का आदेश दिया, लेकिन सुब्रोतो राय सहारा ने रातो रात एक नया रजिस्ट्रेशन लिया क्यू शॉप का रातो रात पैसा ट्रांसफर कर दिया और सुप्रीम कोर्ट को धोखा दिया की हमने 95 प्रतिशत लोगो हमने भुगतान  कर दिया, मेरा अपना बकाया 87 लाख रुपया है. बिहार में लाखो एजेंट है, और सुप्रीम कोर्ट को देखा देने के लिए सहारा सारे मेंबर को और जमाकर्ता को शेयर होल्डर बनाकर रीइन्वेस्ट पैसा करवा रहा है अगर कल की तारीख में सहारा लाल बत्ती दिखा देता है अपने कंपनी को तो सारे पैसे डूब  जायेंगे।

LEAVE A REPLY