नीतीश कुमार ने लिया फैसला, गांधी जी के कहे सात सामाजिक पाप को बिहार के सरकारी भवनों पर लिखवाएगी सरकार

1564
0
SHARE

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 जयंती के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गर्दनीबाग में बनने वाले बापू टॉवर का शिलान्यास किया, वही इस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी सामाजिक समरसता के पक्षधर थे, और गांधी के कहे सात सामाजिक पाप को बिहार के सरकारी भवनों पर लिखवाया जायेगा, वही बापू के जयंती के मौके पर नीतीश कुमार ने बापू के कहे सात सामजिक पाप की चर्चा करते हुए लालू परिवार पर इशारे इशारे में तंज कसा और कहा गांधी जी ने कहा था सात सामजिक पाप है जिसमे है काम के बिना धन, कोई काम नहीं किया और धन इकट्ठा करने में लगे है, हम बार बार कहते है ऊपर जब जाओगे तो ये पैसा तो साथ साथ नहीं जायेगा ना, कोई काम नहीं कर रहे है खूब धनार्जन कर रहे है, ये सामजिक पाप है गाँधी जी ने कहा था,  नितीश कुमार के साथ बापू सभागार में मौजूद सभी लोगो ने संकल्प भी लिया।

LEAVE A REPLY