WhatsApp अगले सप्ताह देने जा रहा है एक नई सेवा, जो आपके लिए है बहुत जरुरी

1577
0
SHARE
whatsapp
मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अगले सप्ताह से भारत में अपने सेवा का विस्तार करेगा। अपने अगले बहुप्रतीक्षित योजना के तहत वो एप के जरिए मैसेज के साथ साथ भुगतान की सेवा भी उपलब्ध कराएगा। इसकी जानकारी मंगलवार को संबंधित अधिकारियों ने दी है।
ज्ञात हो कि व्हाट्सएप से पहले इस तरह की सेवा चीन में शुरू की जा चुकी है। चीन में वीचैट ने विविन्न बैंकों से गठजोड़ करके अपनी यह सेवा शुरू की थी। जो कि वहाँ काफ़ी लोकप्रिय भी हुआ था, और उस देश में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में क्रांति लाने में मददगार साबित हुआ था।
व्हाट्सएप ने भी अपनी इस पेमेंट सेवा को शुरू करने से पहले बैंको से गठजोड़ किया है। इस पैमेंट सेवा के तहत व्हाट्सएप का साथ देने के लिए एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, और एक्सिस बैंक ने हाथ मिलाया है, और एसबीआई के साथ भी तक़रीबन समझौता पूरा होने वाला है।
भारत में लगभग 20 करोड़ लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करते है। व्हाट्सएप के पैमेंट सेवा आ जाने से आम लोग इसका इस्तेमाल करना ही पसंद करेंगे। इस सेवा के शुरू होने से पेटीएम और गूगल के लोकप्रिय पैमेंट सेवा पर असर पड़ने की संभावना है।

LEAVE A REPLY