बिहार में कोरोना टिके की रफ़्तार हुई धीमी, कई केंद्रों पर टिका उपलब्ध नहीं

882
0
SHARE

बिहार सरकार लगातार यह दावा कर रही है कि राज्य में देश के मुकाबले सबसे अधिक कोरोना का टिका आम लोगों को लगाया गया है। परन्तु पिछले कुछ दिनों से राज्य के अधिकतर केंद्रों पर टिके की प्रक्रिया रुक सी गयी है। अधिकारी कह रहे है वैक्सीन की शोर्तज है। वहीं पिछले सप्ताह की 18 तारिक को स्वास्थ विभाग के तरफ से यह दावा किया गया था कि एक दिन में सबसे ज्यादा टीका लगाने के मामले में बिहार ने रिकॉर्ड बनाया है। उसके बाद 21 तारिक को दोबारा यह बयान आया कि अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एक बार फिर से एक दिन में सबसे अधिक टिका राज्य में लगाया गया है।

GROUND REPORT ON COVID VACCINATION, A.N. COLLEGE PATNA

परन्तु आज यानि कि ठीक एक हफ्ते बाद ही राज्य में टिके की प्रक्रिया धीमी पड़ गयी है। ऐसे कई केंद्र है जहां पिछले 2-3 दिनों से टीका उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कोरोना की ऑफिसियल वेबसाइट( https://www.cowin.gov.in/home ) पर भी इसकी जानकारी आप ले सकते है। ऐसे में वे लोग जिनके पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं है, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

REPORT : AKSHAY DEEP

LEAVE A REPLY