बिहार सरकार लगातार यह दावा कर रही है कि राज्य में देश के मुकाबले सबसे अधिक कोरोना का टिका आम लोगों को लगाया गया है। परन्तु पिछले कुछ दिनों से राज्य के अधिकतर केंद्रों पर टिके की प्रक्रिया रुक सी गयी है। अधिकारी कह रहे है वैक्सीन की शोर्तज है। वहीं पिछले सप्ताह की 18 तारिक को स्वास्थ विभाग के तरफ से यह दावा किया गया था कि एक दिन में सबसे ज्यादा टीका लगाने के मामले में बिहार ने रिकॉर्ड बनाया है। उसके बाद 21 तारिक को दोबारा यह बयान आया कि अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एक बार फिर से एक दिन में सबसे अधिक टिका राज्य में लगाया गया है।
परन्तु आज यानि कि ठीक एक हफ्ते बाद ही राज्य में टिके की प्रक्रिया धीमी पड़ गयी है। ऐसे कई केंद्र है जहां पिछले 2-3 दिनों से टीका उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कोरोना की ऑफिसियल वेबसाइट( https://www.cowin.gov.in/home ) पर भी इसकी जानकारी आप ले सकते है। ऐसे में वे लोग जिनके पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं है, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

REPORT : AKSHAY DEEP