मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज फिर अचानक बिहार पुलिस मुख्यालय पहुचकर समीक्षा बैठक की

944
0
SHARE
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर बिहार पुलिस मुख्यालय में कई समीक्षा बैठक, लॉ एंड ऑर्डर पर समीक्षा बैठक खत्म होने के बाद सीएम ने समीक्षा के बाद कहा आज सीआईडी और बीएमपी की विस्तार से समीक्षा की.
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा पुलिस बल की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा, जो भी पुलिस को जरूरत है उसे पूरा करेंगे, क्राइम को कंट्रोल रखना प्राथमिकता रखनी होगी, हथियार, गाड़ी जो भी जरूरत है पूरा किया जाएगा, जिलों में सीआईडी का दफ्तर एक ही जगह होगा, क्राइम क्यों और कहां हो रहा है हर चीजो को बारीकी से देखने की जरूरत है, आज दो मुख्य मुद्दों पर हमने की है समीक्षा, CID को और अधिक सशक्त बनाने और BMP को संसाधन और अधिक मिले इसको लेकर दिया हूं निर्देश किसी भी कीमत पर अपराध संधारण में लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी, लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कारवाई, अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस विभाग में बढ़ाया जाएगा मैंन पावर,हथियारों की भी होगी खरीदारी, आगे भी समीक्षा के लिये करता रहूंगा औचक निरिक्षण.
जो पुकिसकर्मी दोषी होंगे उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी, कोई भी कोताही बख्शी नही जाएगी, जो अपराधी है वो बचना नही चाहिए, जो बेगुनाह है वो प्रताड़ित नही होना चाहिए, पुलिसबल के कामो से संतुष्टि के सवाल पर नीतीश ने कहा मैं कभी जल्द संतुष्ट नही होता, हमेशा काम करते रहने में भरोसा करता हूँ.

LEAVE A REPLY