देश के पूर्व गृह मंत्री सरदार बूटा सिंह का निधन

1316
0
SHARE

देश के पूर्व गृह मंत्री और गाँधी परिवार के करीबी रहे सरदार बूटा सिंह का निधन हो गया, उन्होने दिल्ली एम्स में आज सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर आखरी साँस ली, वो बिते लम्बे समय से बीमारी से पीड़ित थे, वह 86 वर्ष के थे, सरदार बूटा सिंह की छवि हमेशा एक दलित मसीहा के तौर पर रही है, उन्होने कॉंग्रेस का दलित नेता भी कहा जाता था, उनके निधन को कॉंग्रेस पार्टी की एक बड़ी छति के रूप में देखा जा रहा है, उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया, पंजाब के जालंधर जिले के मुस्तफापुर गांव में मार्च 1934 को जन्मे थे सरदार बूटा सिंह, 8 बार लोकसभा के लिए चुने गए और अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए उनके एक बेटे पूर्व विधायक अरविंदर सिंह लवली है वह फ़िलहाल अपने बेटे के साथ दिल्ली स्थित जंगपुर आवास पर रह रहे है.

Report: Shoaib Khan.

LEAVE A REPLY