उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा सुधार के लिए 25 वचनों की सूची जारी की

1321
0
SHARE
पटना के होटल मौर्य में आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने जारी किया अपना वचन पत्र, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज 25 वचनों की सूची जारी की, जिसमे गरीबों के लिए आज भी सरकारी स्कूल और यूनिवर्सिटी ही सहारा है. पर जब इसमें सुधार नहीं होगा. तो गरीब का बच्चा इंजीनियर, डॉक्टर नहीं बन पाएगा
उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा सुधार के लिए 25 वचनों की सूची जारी की
नवोदय विद्यालय की तर्ज पर हर जिले में स्कूल की स्थापना करेंगे. जिसमें बच्चों को पढ़ने, रहने, खाने की मुफ्त आवासीय सुविधा दी जाएगी.
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी
शहर में वार्ड क्लिनिक और गांवों में हर 2000 की आबादी पर एक गांव क्लिनिक  की स्थापना करेंगे
मनरेगा की तरह स्वामी सहजानंद सरस्वती कृषि रोजगार योजना चलाएगा
सुधा के मॉडल पर सब्जी, फल, दूध उत्पादक किसानों की कॉपरेटिव बनाकर लाभकारी मूलि पर खरीद सुनिश्चित करेंगे
बिहार में जनसंख्या के अनुपात में पुलिस बल की नियुक्ति करेंगे
प्रथम विधानसभा हत्र में भारत सरकार को Indian judicial services की स्थापना के लिए प्रस्ताव पास कर भेजेंगे
दलित उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न के केसों की सुनवाई के लिए अलग व्यवस्था करेंगे
युवा आयोग का गठन करेंगे
आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा बहनों एवं मिड डे मील के रसोइयों के मानदय को बढ़ाकर सम्मानजनक स्तर तक लाएंगे
सम्राट अशोक, चंदगुप्त मौर्य, आचार्य चाणक्य की प्रतिमा पटना के मुख्य स्थान पर लगाएंगे
पटना का नाम बदलकर पाटलिपुत्र करेंगे

LEAVE A REPLY