बिहार में कोरोना वायरस की चपेट में 64 लोग आ चुके हैं लेकिन बिहार सरकार के लाख दावे भी इस दौरान फेल होते नजर आ रहे हैं क्योंकि सबसे बड़ी लापरवाही कोरोना को लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की दिखी, स्वास्थ्य विभाग ने करोना से मरे हुए मरीज को जिंदा कर दिया, जी जा ये हम नही बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया डाटा बता रहा है.
आपको बता दें कि बिहार में सबसे पहला कोरोना वायरस मुंगेर के एक व्यक्ति सैफ में आया था और सैफ की मौत पटना के Aiims में हो गई थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उसे जिंदा कर दिया. सबसे पहले नीचे दिए गए स्वास्थ्य विभाग का डाटा देखिए.
ऊपर दिया गया डाटा देखिए मुंगेर में 7 कोरोना के मरीज मिले थे लेकिन स्वास्थ्य विभाग का डाटा कह रहा है 7 में 7 ठीक हो गए, लेकिन सैफ कहा गया सैफ भी कोरोना पोजेटिव था जिसने कई लोगो मे कोरोना का संक्रमण फैला दिया था और सरकार उसे ही भूल गई.
अब स्वास्थ्य विभाग के इन डोकुमेंट के ट्वीट को देखिए.
COVID-19 Updates, Bihar
12.04.2020 तक कुल 6676 सैम्पल की जांच हुई है। आज 3 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 64 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।#SocialDistancing #COVIDー19 #IndiaFightsCorona #COVID19@sanjayjavin pic.twitter.com/nDfEu2RNSy— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 12, 2020