प्रशांत किशोर की आईपैक का दावा 4 दिन में 5 लाख जरूरतमंदों को मुहैया कराया भोजन

997
0
SHARE

प्रशांत किशोर की आईपैक ने दावा किया है कि 4 दिन में 5 लाख जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराया है, इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) सबकी रसोई पहल के तहत पटना समेत देश के 26 शहरों में जरूरतमंदों को अब तक 5 लाख से अधिक भोजन उपलब्ध करा चुकी है, I-PAC ने बुधवार को 1,33,508 जरूरतमंदों को ताजा भोजन उपलब्ध कराया, आईपैक ने जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने के लिए 67 किचन पार्टनर और 133 फीडिंग पार्टनर के साथ हाथ मिलाया है.

वैश्विक महामारी करोना की वजह से लोगों को अपार पीड़ा एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लॉकडाउन का बुरा प्रभाव आर्थिक रूप से सबसे निचले पायदान के लोगों पर पड़ रहा है, इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आईपैक ने सबकी रसोई पहल की शुरुआत 5 अप्रैल को की, इस पहल के पहले चरण के तहत COVID-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों को 10 दिनों में (14 अप्रैल तक) कम से कम 15 लाख ताजा भोजन (1.5 लाख प्रतिदिन) उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY