पटना में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धुनकी मोड़ के पास बेलगाम यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट बेलगाम बस पलटा, हादसे में 4 लोगों की मौत की सूचना है और 25 घायल लोगो को इलाज के लिए nmch इलाज के लिए भेजा गया है, वही घटना स्थल पटना पुलिस के आलाधिकारी में मौके पर पहुँच गए है, वही बाद पलटने के बाद हाईटेंशन पोल भी टूट गया है जिसमे बस अभी भी फंसी है, इस घटना में बस के अंदर से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है, बस पटना से दलसिंग्सराय जा रही थी.