पटना हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब, स्वक्ष भारत अभियान के तहत कितने पैसे आये और कितने खर्च हुए

1366
0
SHARE
A view of Patna High Court building. Pic by--K M Sharma, Patna (Bihar)

पटना हाई कोर्ट ने आज बिहार सरकार से स्वक्ष भारत अभियान के तहत केंद्र से कितने रुपए आए हैं और कितने रुपए खर्च हुए हैं उसका जवाब 8 अक्टूबर तक देने को कहा है. दरअसल पीआईएल एक्सपर्ट मणि भूषण प्रताप सेंगर ने पटना हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया था जिसमें बिहार में शौचालय की बुरी स्थिति के बारे में न्यायालय को अवगत कराया था. और आज पटना हाई कोर्ट में इसकी सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने सरकार से 8 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत किए गए खर्च का ब्यौरा मांगा है.

LEAVE A REPLY