राहुल गांधी ने शाश्वत गौतम को दी बड़ी जिम्मेवारी, गौतम करेंगे राहुल की इमेज बिल्डिंग

1257
0
SHARE

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी नें मोतिहारी, बिहार के शाश्वत गौतम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (डाटा एनालिटिक्स विभाग) में राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है, ये बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति के सलाहकार समिति में भी स्थायी निमंत्रित सदस्य होंगे, गौतम देश के सभी राज्यों में कांग्रेस पार्टी के बूथ स्तरीय संघठन को मजबूत और पार्टी के प्रचार प्रसार को प्रभावी बनाने की दिशा में काम करेंगे, गौतम अखिल भारतीय कांग्रेस समिति में सीधे पद पर नियुक्त होने वाले ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो इससे पहले कांग्रेस पार्टी के कभी सदस्य तक नहीं रहे.

डाटा एनालिटिक्स विभाग के चेयरमैन प्रवीण चक्रवर्ती नें श्री गौतम के नियुक्ति पर शुभकामनायें देते हुए कहा की शाश्वत जी की ज़मीनी राजनीतिक समझ और टेक्नोलॉजी की जानकारी से पार्टी लम्बे समय तक लाभान्वित होगी और वह पार्टी के लिए मजबूत स्तंभ होंगे, कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी युवाओं को मौका देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और कांग्रेस पार्टी के संगठन विस्तार में नए तकनीक एवं सूचना प्रद्योगिकी का महत्वपूर्ण योगदान होगा.

गौतम की नियुक्ति आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र देखी जा रही है जिसमें वह देश के सभी राज्यों में कांग्रेस पार्टी के बूथ स्तरीय संघठन को मजबूत एवं पार्टी के प्रचार प्रसार को प्रभावी बनाने की दिशा में काम करेंगे.

LEAVE A REPLY