गणेश चतुर्थी के मौके पर बिहार के सहरसा में निकली भव्य शोभा यात्रा

2337
0
SHARE

बिहार के सहरसा में गणेश चतुर्थी के मौके पर ऐतिहासिक,भव्य और विराट शोभा यात्रा निकाली गई ।जिला मुख्यालय के शंकर चौक स्थित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी में भगवान गणेश की प्रतिमा लगाई गई है ।शोभा यात्रा शंकर चौक से निकली,जो शहर के विभिन्य इलाके से होकर पुनः शंकर चौक पहुंची ।महाराष्ट्रा की तर्ज पर आयोजित शोभा यात्रा में शिव और पार्वती जहां नृत्य करते नजर आ रहे है, वहीं भक्तों का उमड़ा जनसैलाब के जयकारे से पूरा सहरसा भक्तिमय हो गया, 11 दिनों तक चलने वाले इस गणेश महोत्सव का समापन 23 सितंबर को मूर्ति विसर्जन से होगा ।

LEAVE A REPLY